देहरादून/हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देहरादून में बीजेपी का घोषणा-पत्र जारी किया. इस घोषणा-पत्र में महिला, किसान और बेरोजगार से लेकर अनुसूचित जाति के लोगों को रिझाने की पूरी कोशिश की गई है. वहीं, कांग्रेस ने इसे अपने घोषणा-पत्र को नकल करार देते हुए 2017 के घोषणा-पत्र का हिसाब देने की बात कही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भाजपा के घोषणा पत्र पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इसे दृष्टि पत्र का नाम दिया गया है, लेकिन यह दृष्टि दोष पत्र के रूप में देखा जा रहा है.
गौरव वल्लभ ने कहा कि 5 साल में सरकार ने कोई काम नहीं किया. 2017 का ही घोषणा पत्र कुछ बिंदुओं को हटाकर भाजपा ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. रोजगार के नाम पर भाजपा ने घोषणा पत्र में कोई स्थान नहीं दिया. वहीं, लोकायुक्त के मसले पर भी सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है, जिससे पता लगता है कि राज्य की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है.
भाजपा के घोषणा-पत्र में महिलाओं को फ्री सिलेंडर देने, किसानों को ₹6000 सालाना देने और 24,000 युवाओं को नौकरी देने की बात कही है. घोषणा-पत्र के जरिए सभी वर्ग को साधने की कोशिश की गई है. हालांकि, भाजपा के घोषणा-पत्र को कांग्रेस ने नकल करार दिया है. कांग्रेस प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि भाजपा ने भी अपना घोषणा-पत्र कांग्रेस की तरह बनाने की कोशिश की है.