उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सदन के भीतर कांग्रेस ने उठाया सोशल डिस्टेंस का मुद्दा, कहा- दावों से बिल्कुल विपरीत हैं परिस्थितियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से सोशल डिस्टेंस रखने की अपील की थी. जिसका उत्तराखंड में सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस ने सदन के भीतर सोशल डिस्टेंस मुद्दा उठाया और कहा कि परिस्थितियां दावों से बिल्कुल विपरीत है.

dehradun
प्रीतम सिंह

By

Published : Mar 25, 2020, 8:36 PM IST

देहरादून: विधानसभा बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने सदन के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का मामला उठाया. क्योंकि वर्तमान समय में उत्तराखंड में लॉकडाउन लागू है, ऐसे में आम नागरिकों को खाद्य सामग्री खरीदने के लिए सुबह 7 बजे से 10 बजे तक यानी 3 घंटे का समय नियत की गयी है, लेकिन सामान खरीदने के दौरान सोशल डिस्टेंस कहीं भी नजर नहीं आ रही है और बाजारों में सुबह के दौरान काफी भीड़ देखने को मिल रही है.

कांग्रेस ने उठाया सोशल डिस्टेंस का मुद्दा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बजट पारित होने के दौरान विपक्ष ने सत्ता पक्ष को पूरा सहयोग दिया है. क्योंकि वर्तमान समय में परिस्थितिया ऐसी है. जिसमें बजट का पारित होना बेहद जरूरी है. जब 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन लागू करने की बात कह रहे थे. उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल डिस्टेंस की बात को बार-बार दोहरा रहे थे, लेकिन प्रदेश में कहीं भी सोशल डिस्टेंस दिखाई नहीं दे रही है. सुबह 7 बजे से 10 बजे तक लोगों को राशन खरीदने की छूट दी गई है और उस दौरान लोगों की भीड़ देखी जा रही है.

ये भी पढ़े:कोरोना संकट: लॉकडाउन में रखिए संयम, सरकार आपके घर पहुंचाएगी जरूरी सामान

यही नहीं इस भीड़ में ना तो सोशल डिस्टेंस है और ना ही उनके पास कोई सैनिटाइजर और मास्क है. ऐसे में किस तरीके से राज्य सरकार इस भयानक कोरोना महामारी से लड़ेगी. राज्य सरकार को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए. यह मामला वाद विवाद का नहीं है, लेकिन सत्ता पक्ष कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारियों का जो दावा कर रहा है. वह वास्तविक परिस्थिति से बिल्कुल विपरीत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details