देहरादून: विधानसभा बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने सदन के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का मामला उठाया. क्योंकि वर्तमान समय में उत्तराखंड में लॉकडाउन लागू है, ऐसे में आम नागरिकों को खाद्य सामग्री खरीदने के लिए सुबह 7 बजे से 10 बजे तक यानी 3 घंटे का समय नियत की गयी है, लेकिन सामान खरीदने के दौरान सोशल डिस्टेंस कहीं भी नजर नहीं आ रही है और बाजारों में सुबह के दौरान काफी भीड़ देखने को मिल रही है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बजट पारित होने के दौरान विपक्ष ने सत्ता पक्ष को पूरा सहयोग दिया है. क्योंकि वर्तमान समय में परिस्थितिया ऐसी है. जिसमें बजट का पारित होना बेहद जरूरी है. जब 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन लागू करने की बात कह रहे थे. उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल डिस्टेंस की बात को बार-बार दोहरा रहे थे, लेकिन प्रदेश में कहीं भी सोशल डिस्टेंस दिखाई नहीं दे रही है. सुबह 7 बजे से 10 बजे तक लोगों को राशन खरीदने की छूट दी गई है और उस दौरान लोगों की भीड़ देखी जा रही है.