देहरादून: राजधानी में चल रहे स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर में कई जगहों पर सड़कों को खोदकर मिट्टी और पत्थर डालकर ढक दिया गया है. अव्यवस्थित तरीके से शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर त्रिवेंद्र सरकार को पूरी तरह से विफल करार दिया है.
प्रीतम सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्मार्ट सिटी और अमृत सिटी देश में बनाने की बात की, लेकिन अभी तक ना तो अमृत सिटी और ना ही स्मार्ट सिटी बन पाई है. देहरादून को स्मार्ट सिटी के लिए चयनित किया गया, लेकिन जिस तरह सरकार ने राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी के नाम पर बदरंग कर दिया है, उसे देखकर लोग कह रहे हैं कि यह स्मार्ट सिटी है या कुछ और है.