देहरादून: बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इंदिरा नगर से लसियाल चौक तक पैदल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार से महंगाई को कम करने की मांग की है.
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल: कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता गुरु नानक इंटर कॉलेज के निकट इंदिरा नगर में एकत्रित हुए. जहां से पैदल मार्च निकालते हुए लसियाल चौक तक जुलूस निकाला. इस दौरान कांग्रेसियों ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया. लालचंद शर्मा ने कहा देश और प्रदेश में प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार ने जनता को चुनावी लाभ के लिए भ्रमित करते हुए महंगाई कम किए जाने का वादा किया था, लेकिन भाजपा सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल-डीजल, गैस व खाद्य पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. इससे महंगाई चरम पर पहुंच गई है और आम आदमी का जीना दूभर हो गया है.
कांग्रेस नेताओं के निशाने पर सरकार: पूर्व विधायक राजकुमार ने भी बढ़ती महंगाई पर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा भाजपा ने सरकार बनते ही महंगाई कम करने का वादा किया था, लेकिन इसके ठीक उलट सरसों का तेल पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम बढ़ते जा रहे हैं. जिससे आम जनता त्रस्त हो चुकी है, लेकिन भाजपा सरकार को आम जनमानस की दिक्कतों से कोई सरोकार नहीं है. इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी का धरना प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.