देहरादून:राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच देशभर के कांग्रेसियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसके विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप काले छाते लेकर राजभवन कूच करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा हाथीबड़कला पुलिस चौकी के पास बैरिकेडिंग लगाया गया था. पुलिस द्वारा रोकने पर नाराज प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने में बैठ गए.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि देशभर में लगातार गैर-बीजेपी सरकारों को गिराने का सिलसिला चल रहा है. 2014 में जब से केंद्र में मोदी सरकार सत्तारूढ़ हुई है, तब से देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं को नष्ट करते हुए चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है. इसके लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त करने जैसे अनैतिक और लोकतंत्र विरोधी काम मोदी सरकार की तरफ से किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गोवा, अरुणाचल, कर्नाटक से लेकर मध्य प्रदेश में जिस प्रकार से कांग्रेस की सरकारी नहीं बनने दी, वह सीधा-सीधा लोकतंत्र की आत्मा पर चोट करने समान है.
पढ़ें:हरदा के बयान पर CM त्रिवेंद्र की चुटकी, कहा- बुढ़ापे में हरीश रावत का दिल बड़ा हो गया