उत्तराखंड

uttarakhand

बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का हल्लाबोल, भाजपा सरकार को बताया नाकाम

By

Published : Oct 17, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 7:22 PM IST

लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ देहरादून में धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं. आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा सरकार महंगाई बढ़ाकर गरीब जनता के पेट पर लात मार रही है.

congress protest against bjp government over rising inflation
बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल

देहरादून: रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिंदाल पुल के निकट स्थित गैस फिलिंग स्टेशन पर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा भाजपा शासनकाल में लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनता की कमर टूट गई है, लेकिन सरकार बेकाबू हो रही महंगाई पर नियंत्रण लगाने में पूरी तरह से नाकाम है.

बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल

ये भी पढ़ें:कुंजवाल बोले- बीजेपी के 6 विधायक कांग्रेस के संपर्क में, जल्द पार्टी करेंगे ज्वॉइन

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं. आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा सरकार महंगाई बढ़ाकर गरीब जनता के पेट पर लात मार रही है. महंगाई का आलम यह है कि सब्जी, खाद्य, तेल जैसी जरूरत की चीजें भी आम आदमी से दूर होती जा रही है, लेकिन सरकार महंगाई कम करने की बजाय उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है.

कांग्रेस ने कहा भाजपा का 100 दिन के भीतर महंगाई कम करने का वादा भी महज जुमला साबित हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि ऐसे ही महंगाई बढ़ती रहेगी तो कांग्रेस को मजबूरन सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा.

Last Updated : Oct 17, 2021, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details