देहरादून: कोरोना वायरस के खिलाफ देश की जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से एक बार फिर अपील की है. अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि वे 5 अप्रैल को देशवासियों से नौ मिनट चाहते हैं. पीएम ने कहा कि रात नौ बजे, नौ मिनट तक लोग अपने घरों से बाहर आएं. दीया, टॉर्च या फिर मोमबत्ती जलाएं. प्रकाश की इस ताकत से हम कोरोना वायरस के अंधकार को एक साथ आकर मात देंगे.
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पीएम की अपील पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर दीया जलाने से कोरोना वायरस का खात्मा होता है तो यह ठीक है. लेकिन अगर कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ तो यह तेल की बर्बादी होगी. दीया जलाने की जगह तेल को गरीबों में बांट दिया जाए तो बेहतर होगा.