उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस का दावा- देश में नहीं मोदी मैजिक, जीत के लिए हिंदुत्व और भगवान राम का इस्तेमाल

बीजेपी की रिकॉर्ड जीत को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि देश में कोई मोदी मैजिक नहीं है. मोदी नारों के बलबूते जीतते हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह.

By

Published : May 25, 2019, 8:40 AM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है. हार से बौखलाई कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है. प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि देश में मोदी मैजिक नहीं है. बीजेपी विकास के मुद्दे पर कभी चुनाव नहीं लड़ती, बल्कि चुनावों के दौरान नए नारों के साथ जनता को बहलाने का काम करती है. बीजेपी ने तो भगवान राम को भी नहीं छोड़ा. पहले भगवान राम के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश की. जब उन्हें लगा अब भगवान का नाम नहीं चलेगा तो उनको भी छोड़ दिया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 2014 के उन नारों का क्या हुआ, ये जनता के सामने है. पहले भगवान राम से काम चलाया. अब इस लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवाद को मुद्दा बना लिया. उन्होंने कहा साल 2019 के चुनाव में जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी ने भाषा की मर्यादा को ताक पर रखते हुए भाषण दिए, ये लोकतंत्र के लिए स्वस्थ परंपरा नहीं है. राजनीति में हार और जीत सिक्के के दो पहलू हैं, कभी किसी की हार होती है, तो कभी किसी की जीत. लेकिन, भाषा की मर्यादा बरकरार रहनी चाहिए.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह.

पढ़ें-गंगा में बन रहे बांधों पर लगाई जाए रोक- जल पुरुष

बता दें कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कमल खिलने के बाद BJP ने सर्वाधिक मत प्रतिशत हासिल करने का रिकार्ड भी रचा. लेकिन, उत्तराखंड कांग्रेस हार की वजह मोदी मैजिक को नहीं मानती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details