उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वोट नहीं देने के सवाल पर बिफरे प्रीतम सिंह, कहा- राजनीतिक व्यक्ति की होती हैं मजबूरियां - लोकसभा चुनाव 2019

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर शुक्रवार को मतदान हुआ था. कांग्रेस प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के चक्कर में अपना मत का प्रयोग नहीं कर पाए.

कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह

By

Published : Apr 12, 2019, 3:18 PM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और टिहरी लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी प्रीतम सिंह मतदान के बाद शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान वो काफी रिलैक्स मूड में नजर आए, लेकिन पत्रकारों को एक सवाल पर वो भड़क गए और कहने लगे की अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए मीडिया वाले इस तरह का सवाल करते है.

कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह

पढ़ें- बदलेगा उत्तराखंड का मौसम, पांच जिलों में ओलावृष्टि की संभावना, यहां होगी बारिश

दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह वोटरों को लुभाने के चक्कर में अपना मत का प्रयोग नहीं कर पाए. गुरुवार को उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में मतदान किया गया था, लेकिन उन्होंने अपना वोट नहीं डाला. जब उन से इस बारे में बात की गई कि लोकतंत्र के इस महापर्व में उन्होंने हिस्सा क्यों नहीं लिया तो वो मीडिया पर भड़क गए और कहने लगे की अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए वो इस तरह के सवाल पूछ रहे है.

पढ़ें- अक्षय तृतीया के दिन 7 मई को खोले जाएंगे यमुनोत्री धाम के कपाट

उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि गुरुवार को चुनाव में काफी व्यस्थ थे और जहां उनका वोट है वो देहरादून से 200 किमी दूर है. ऐसे में वो वहां नहीं जा सके. हर राजनीतिक व्यक्ति की कुछ ना कुछ मजबूरी होती हैं. ऐसे में कोई व्यक्ति ऐसा क्यों चाहेगा की पोलिंग के दिन वो मतदान करने से वंचित हो जाये? राजनीतिक व्यक्ति पर प्रश्न उठाने से पहले उसकी मजबूरियां पर भी ध्यान दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details