उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रीतम सिंह का आरोप- चुनाव प्रभावित करने के लिए केदारनाथ आए थे PM मोदी - प्रीतम सिंह प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय कार्यक्रम पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उठाये सवाल.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

By

Published : May 21, 2019, 8:58 AM IST

Updated : May 21, 2019, 9:12 AM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने साफ कहा कि चुनाव प्रचार बंद होने के बाद पीएम ने बाबा केदार और बदरी के दर को अपने प्रचार के लिए चुना था. उन्होंने कहा कि बाबा बदरी-केदार के दर्शन के लिए यहां हर किसी का स्वागत है, लेकिन सुर्खियों में बने रहने और प्रचार-प्रसार की मंशा से बाबा के दर जाना गलत है.

प्रीतम सिंह की मानें तो प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड आकर देश में हो रहे लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के उत्तराखंड आने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है बल्कि आपत्ति इस बात से है कि आचार संहिता लगने के बावजूद भी उन्होंने बदरी-केदार के दर पहुंचकर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की थी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह.

पढ़ें-खबर का असर: बौराड़ी जिला अस्पताल से हटाई गई प्रतिबंधित अल्ट्रासाउंड मशीन

प्रीतम सिंह ने पीएम से सवाल किया है कि आखिर उनके ध्यान लगाते समय की तस्वीरें कैसे वायरल हो रही हैं? सभी को ये बताया गया है कि मोदी के ध्यान लगाते समय बाहर उनकी सुरक्षा के लिए SPG तैनात थी, लेकिन गुफा में कोई नहीं था. प्रीतम की मानें तो ये बात तस्वीरों से झूठी साबित होती है. इससे साफ होता है कि बाबा की पूजा-अर्चना और ध्यान करने का मकसद चुनाव को प्रभावित करना था.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 और 19 मई को उत्तराखंड दौरे पर थे. इस दौरान वो भगवान बदरी और बाबा केदार के द्वार पहुंचे थे. भगवान की विशेष पूजा-अर्चना करने के साथ ही उन्होंने केदारनाथ की गुफा में ध्यान लगाया था.

Last Updated : May 21, 2019, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details