देहरादूनः लैंसडाउन का नाम (lansdowne name change) बदलकर कालौं का डांडा रखने के प्रस्ताव को लेकर सूबे में सियासत शुरू हो गई. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि नाम बदलने से कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है. वहां पर अच्छे अस्पताल, स्कूल और सड़कें आदि बनाएं, तभी कुछ फायदा होगा.
संस्कृति और इतिहास को संजोकर रखने की जरुरतःकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Uttarakhand Congress President Karan Mahara) ने उदाहरण देते हुए कहा कि अफगानिस्तान में बुद्ध की प्रतिमाओं को खंडित किया गया और आज अफगानिस्तान का क्या हाल है, यह सबको पता है. ऐसे में जो समझदार होते हैं, वो इतिहास को अपनी धरोहरों में बचाकर रखते हैं. हमें अपनी संस्कृति और इतिहास को संजो कर रखना होगा.
ये भी पढ़ेंःलैंसडाउन अब कालौं का डांडा कहलाएगा! उत्तराखंड में कई ब्रिटिशकालीन गुलामी की यादें होंगी खत्म
सरकार करें ये कामःउन्होंने कहा कि यह बात सच है कि अंग्रेजों ने हमें गुलाम बना के रखा था, लेकिन लैंसडाउन की अपनी एक पहचान है. इसे गुलामी का प्रतीक नहीं मानना चाहिए. यदि सरकार को कुछ भला करना है तो वहां अच्छे अस्पताल और स्कूल खोलें. लैंसडाउन की सड़कें अच्छी की जाए. वहां ऐसे संस्थान खोले जाएं, जिससे लोगों के लिए रोजगार सृजित हो सके. तभी कुछ फायदा होगा, अन्यथा नाम परिवर्तित करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है.
कम पढ़े लिखे लोगों को प्रभावित करने के लिए शिगूफे छोड़ती है बीजेपीः वहीं, करन माहरा ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी आए दिन नए-नए शिगूफे छोड़ती रहती है और इसी तरफ उनका ध्यान रहता है कि उन्हें वोट कैसे मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह सब बीजेपी कम पढ़े लिखे लोगों को प्रभावित करने के लिए करती है. जबकि, पढ़ा लिखा इंसान बीजेपी के चाल चरित्र चेहरे को भली-भांति समझ गया है.
बीजेपी विधायक ने माहरा को घेरा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के बयान पर उन्ही की विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने अपनी विधानसभा सभा में भतरौंजखान कस्बे का नाम बदलकर हीरानगर रखने का बयान दिया है. इसके साथ ही नैनवाल ने करण माहरा को उनकी विधानसभा की 95 खस्ताहाल सड़कों का हाल भी बताया है.