देहरादून: देश में महिलाओं के साथ बढ़ रहेअत्याचार और दुष्कर्म मामलों को लेकर सियासत तेज हो गई है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस ने देश में बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ स्पीकअप फॉर वुमेन सेफ्टी के तहत अभियान शुरू किया है. इस अभियान में कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
हाथरस मामले में प्रीतम सिंह ने BJP पर बोला हमला, कहा-घटना से हटाया जा रहा ध्यान - campaign for woman by congress
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस ने स्पीकअप फॉर वुमेन सेफ्टी के तहत अभियान शुरू किया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह
पढ़ें:दुष्कर्म मामला: शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या को बड़ी राहत, क्लीन चिट मिली
वहीं, कांग्रेस नेत्री गरिमा दसौनी का कहना है कि हाथरस की घटना को न्यायालय ने भी गंभीरता से लिया है. महिलाओं पर लगातार बढ़ रही दुष्कर्म की घटना को लेकर कांग्रेस ने हैशटैग स्पीकअप फॉर वुमेन सेफ्टी के तहत सोशल मीडिया पर अभियान की शुरूआत की है. जिसके माध्यम से कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.