उत्तराखंड

uttarakhand

हाथरस मामले में प्रीतम सिंह ने BJP पर बोला हमला, कहा-घटना से हटाया जा रहा ध्यान

By

Published : Oct 12, 2020, 2:18 PM IST

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस ने स्पीकअप फॉर वुमेन सेफ्टी के तहत अभियान शुरू किया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह

देहरादून: देश में महिलाओं के साथ बढ़ रहेअत्याचार और दुष्कर्म मामलों को लेकर सियासत तेज हो गई है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस ने देश में बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ स्पीकअप फॉर वुमेन सेफ्टी के तहत अभियान शुरू किया है. इस अभियान में कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.

हाथरस मामले में प्रीतम सिंह ने BJP पर बोला हमला.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि देश में महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. सत्ता में बैठी बीजेपी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है. लेकिन, इस नारे को सरकार अमलीजामा पहनाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. जिन लोगों के कंधों पर यह जिम्मेदारी है उन्हीं के राज्य में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. प्रीतम सिंह ने हाथरस की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हाथरस की घटना से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी के नेता तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

पढ़ें:दुष्कर्म मामला: शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या को बड़ी राहत, क्लीन चिट मिली

वहीं, कांग्रेस नेत्री गरिमा दसौनी का कहना है कि हाथरस की घटना को न्यायालय ने भी गंभीरता से लिया है. महिलाओं पर लगातार बढ़ रही दुष्कर्म की घटना को लेकर कांग्रेस ने हैशटैग स्पीकअप फॉर वुमेन सेफ्टी के तहत सोशल मीडिया पर अभियान की शुरूआत की है. जिसके माध्यम से कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details