देहरादून/हरिद्वार: कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में आगामी 15 फरवरी को प्रस्तावित किसान पदयात्रा जोशीमठ में आई आपदा की वजह से स्थगित कर दी है. प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि फरवरी में पूरे देश में किसानों के समर्थन में पार्टी द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित होने हैं.
इसी कड़ी में आगामी 15 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य भर के जिला मुख्यालयों में किसान पदयात्रा निकालने का फैसला लिया था, लेकिन चमोली में आई आपदा से हुई जनहानि और लापता लोगों के बचाव में चल रहे राहत कार्यों को देखते हुए पद यात्रा को स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:दूरदर्शन-आकाशवाणी में कब भरेंगे खाली पद, सुनें अजय भट्ट के सवाल पर जावड़ेकर का जवाब
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किसान पदयात्रा का कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया है. किसानों के समर्थन में पदयात्रा की अग्रिम तिथि स्थितियां सामान्य होने पर घोषित की जाएंगी.
वहीं, किसान आंदोलन और कृषि कानूनों को लेकर हरिद्वार में युवा कांग्रेस उत्तराखंड की मीडिया प्रभारी हरनीत बरार ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार यह प्रचार कर रही है कि यह तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं. जबकि इन कृषि कानूनों के विरोध में किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. मोदी सरकार किसानों की मांग नहीं मान रही है. किसानों आंदोलन में अब अधिक से अधिक युवा भी जुड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री को रिलायंस के टावर टूटने की तो चिंता तो है, लेकिन आंदोलन के दौरान हुई किसानों की मौत याद नहीं है.