देहरादून:उत्तराखंड युवा कांग्रेस ने बीजेपी की वर्चुअल रैली के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय देहरादून में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की उत्तराखंड में हुई वर्चुअल रैली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और काले रंग के गुब्बारे उड़ाकर विरोध जताया.
इस दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी करोड़ों रुपए वर्चुअल रैलियों में खर्च कर रही है, जबकि इस धनराशि से सरकार महामारी से प्रभावित हुए किसानों, गरीबों व युवाओं की सुध ले सकती थी.
पढ़ें-केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य देख पीएम मोदी बोले- ऐसा हो निर्माण जो अगले 100 साल याद रखे दुनिया
वालिया ने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को उत्तराखंड में होने वाली वर्चुअल रैली की कमान सौंपी है. इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. ऐसे में बीजेपी करोड़ों रुपए खर्च करके वर्चुअल रैलियां कर रही है. बीजेपी चाहती तो रैलियों में लगने वाले इस पैसे से गरीबों की मदद कर सकती थी.
राज्य सरकार की उदासीनता से युवा, व्यापारी और महिलाएं सभी परेशान हैं, लेकिन बीजेपी सरकार उन्हें कोई भी राहत नहीं दे रही है. कांग्रेस लगातार मांग करती रही थी कि इस कोरोना काल में श्रमिकों को प्रत्येक माह भत्ता दिया जाए. लेकिन सरकार ने उनकी इस मांग को अनसुना कर दिया. यदि बीजेपी आगे की भी इसी तरह की वर्चुअल रैलियां करती रही तो कांग्रेस सड़कों पर उतकर विरोध करेगी.