देहरादून:कांग्रेस नेता संजय कनौजिया ने टेलीकॉम कंपनियों (telecom companies) की नीतियों को लेकर बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए हैं. कनौजिया ने जहां एक तरफ बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Limited) के मुद्दे पर सरकार को घेरा, वहीं, एयरटेल और जियो जैसे टेलीकॉम कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए टेलीकॉम कंपनियों पर जनता को लूटने का आरोप लगाया.
संजय कनौजिया ने एक कैलेंडर जारी करते हुए कहा कि 1 साल में 12 महीने होते हैं, तो वहीं टेलीकॉम कंपनियों ने इसे 13 महीने में तब्दील कर दिया. उन्होंने कहा कि टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को 30 दिन की बजाय महज 28 दिन का ही रिचार्ज उपलब्ध कराती है. फिक्र की बात है कि कोविडकाल में एक तरफ जहां ऑनलाइन माध्यम से सारे काम किए जा रहे हैं.ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां आम जनता की जेब पर डाका डालने की तैयारी कर रही हैं.