उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैरसैंण पर कांग्रेसियों का एक ही राग, 'सत्ता में आए तो बनाएंगे स्थायी राजधानी' - गैरसैंण पर राजनीति शुरू

त्रिवेंद्र सरकार के गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करते ही कांग्रेस में बेचैनी बढ़ गई है. अब इस मुद्दे को दोबार अपने पाले में लाने के लिए कांग्रेस ने घोषणा की है कि सत्ता में आते ही वे गैरसैंण का स्थायी राजधानी घोषित करेंगे.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Mar 5, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 6:33 PM IST

मसूरी:गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के त्रिवेंद्र सरकार के फैसले पर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जताई है. कांग्रेस ने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर सरकार ने प्रदेश की जनता और आंदोलनकारियों की जन भावनाओं से खेलने का काम किया है.

गुरुवार को उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने मसूरी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को स्थाई राजधानी चाहिए थी. जिससे प्रदेश का विकास हो सके. प्रदेश कर्जे में डूबा हुआ है और ऐसे में दो राजधानी का बोझ प्रदेश कैसे उठाएगा से बड़ा सवाल है?

पढ़ें-गैरसैंण: ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने से खुश पहाड़ की महिलाएं, कहा- चार मार्च उनके लिए ऐतिहासिक दिन

बिष्ट ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने गैरसैंण में विकास के नाम पर आजतक एक पत्थर नहीं लगाया है. गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करके मुख्यमंत्री ने जनता को गुमराह करने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए यह शिगूफा छोड़ा है. कांग्रेस को नहीं लगता कि गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी बन पाएगी.

बिष्ट ने दावा किया है कि अगर 2022 में प्रदेश की जनता कांग्रेस को आशीर्वाद देती है तो वे एक साल के अंदर गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने का काम करेंगे. प्रत्येक परिवार को बिजली और पेयजल फ्री दिया जाएगा. हरीश रावत सरकार के कार्यकाल में गैरसैंण का ढांचागत विकास किया गया.

Last Updated : Mar 5, 2020, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details