देहरादून: उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं पर रार थमती नहीं दिखाई दे रही है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं. कांग्रेस ने बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में लगातार सात दिन पुलिस मुख्यालय घेराव की योजना बनाई है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजीपी कार्यालय का कूच किया, मगर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ग्लोब चौक के पास ही रोक दिया.
आगे बढ़ने से रोके जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. उसके बाद सरकार से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. जिसके बाद सभी ने धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रही है. उनके ऊपर गंभीर धाराओं पर मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं. जिसका कांग्रेस घोर विरोध करती है. उन्होंने कहा सरकार को नरम रुख अपनाते हुए बेरोजगारों के साथ बातचीत करनी चाहिए.
पढे़ं-Congress on Lathicharge: लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस, लगातार 7 दिन करेगी पुलिस मुख्यालय का घेराव