देहरादूनः उत्तराखंड में चुनावी बिगुल फूंक चुकी कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के साथ ही सरकार को घेरने की तैयारियों में जुट गई है. नवंबर माह में तमाम कार्यक्रमों के जरिए कांग्रेस जनता के बीच जाएगी. इसी माह कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के तीसरे चरण को भी जमीन में उतार रही है.
कांग्रेस ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के विरोध में प्रत्येक जिले के 12 -12 शिवालयों में जलाभिषेक और भजन-कीर्तन आयोजित किया. इसके अलावा कांग्रेस ने आगामी 7 नवंबर को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सभी फिलिंग स्टेशनों पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किए जाने का फैसला लिया है. इसके अलावा 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा.
इसके अलावा आगामी 10 नवंबर को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में संकल्प विजय शंखनाद और पूर्व मंत्री यशपाल आर्य व पूर्व विधायक संजीव आर्य का स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 11 नवंबर को प्रदेश कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई जाएगी. 14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर न्याय पंचायत स्तर पर बाल और युवा कल्याण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.