उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

18 अप्रैल को कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक, बीजेपी में भी संगठनात्मक बदलाव की सुगबुगाहट - दिल्ली में बीजेपी नेताओं का जमावड़ा

अगले दो-तीन दिन उत्तराखंड की राजनीति में घटनाओं से भरे हो सकते हैं. उत्तराखंड कांग्रेस ने 18 अप्रैल को विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है. इधर बीजेपी के तमाम बड़े नेता दिल्ली पहुंचे हैं. ऐसी चर्चा है कि बीजेपी नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कोई फैसला ले सकती है.

CM Dhami will visit Delhi
सीएम धामी करेंगे दिल्ली कूच

By

Published : Apr 15, 2022, 4:28 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 4:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मिली जीत बाद भाजपा ने प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई. वहीं, चुनाव में मिली करारी हार के बाद से कांग्रेस प्रदेश संगठन में खलबली मची हुई है. कांग्रेस के नेता हार का ठीकरा एक-दूसरे के सिर फोड़ रहे हैं. साथ ही कांग्रेस में नए पदाधिकारियों के गठन को लेकर पार्टी में भारी अंतर्कलह देखने को मिल रहा है. वहीं, भाजपा में भी अचानक संगठन स्तर पर होने वाले बदलाव की खबरों से चर्चाओं का बाजार गर्म है.

इन दिनों उत्तराखंड के सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है. बुधवार को उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष मदन कौशिक और संगठन महामंत्री सहित कई बड़े नेता दिल्ली में मौजूद थे.

सियासी गर्माहट वाला हफ्ता

ये भी पढ़ें:गणेश जोशी ने राहुल गांधी को 'पप्पू' और सोनिया गांधी को बताया 'बबली', कहा- कांग्रेस डूबता हुआ जहाज

वहीं, भाजपा से इस बारे में पूछा गया तो बीजेपी प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा भारतीय जनता पार्टी में सब कुछ ठीक चल रहा है. अगर कहीं कुछ गड़बड़ चल रही है तो वह कांग्रेस में चल रही है. कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है और अब कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में है.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कांग्रेस में किसी भी तरह का कोई मन भेद नहीं है. उन्होंने अपने सभी विधायकों को 18 तारीख को विधानमंडल दल की बैठक के लिए आमंत्रित किया है. उनके सभी विधायक युवा हैं, जोश से भरे हुए हैं और कर्मठ हैं. उन्होंने कहा सभी कांग्रेस के नेता एक मंच पर आएंगे और एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ें:यूपी रोडवेज की दादागिरी, बिना टैक्स दिए उत्तराखंड में दौड़ा रहे बसें

Last Updated : Apr 15, 2022, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details