देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मिली जीत बाद भाजपा ने प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई. वहीं, चुनाव में मिली करारी हार के बाद से कांग्रेस प्रदेश संगठन में खलबली मची हुई है. कांग्रेस के नेता हार का ठीकरा एक-दूसरे के सिर फोड़ रहे हैं. साथ ही कांग्रेस में नए पदाधिकारियों के गठन को लेकर पार्टी में भारी अंतर्कलह देखने को मिल रहा है. वहीं, भाजपा में भी अचानक संगठन स्तर पर होने वाले बदलाव की खबरों से चर्चाओं का बाजार गर्म है.
इन दिनों उत्तराखंड के सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है. बुधवार को उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष मदन कौशिक और संगठन महामंत्री सहित कई बड़े नेता दिल्ली में मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:गणेश जोशी ने राहुल गांधी को 'पप्पू' और सोनिया गांधी को बताया 'बबली', कहा- कांग्रेस डूबता हुआ जहाज