देहरादून: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 से 26 फरवरी के बीच होने जा रहे कांग्रेस के 85वें पूर्ण अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर हैं. 85वें अधिवेशन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी चिंतन मंथन करेगी. वहीं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को भी इस अधिवेशन में स्थान दिया गया है. स्टीयरिंग कमेटी के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव को भी शामिल किया गया है.
इस अधिवेशन में पार्लियामेंट अफेयर्स कमेटी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को भी जगह मिली है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित होने जा रहे महाधिवेशन में कांग्रेस आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के मुद्दों को लेकर भी चर्चा करेगी. इसके साथ ही केंद्र सरकार की विफलताओं को जनता के बीच में कैसे उठाया जाए, इस पर भी चिंतन मंथन किया जाएगा.