हरीश रावत समेत कई नेता चमोली रवाना देहरादूनः चमोली जिले में अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पर करंट लगने से अब तक 16 लोगों की जान चली गई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, गणेश गोदियाल चमोली पहुंचे और गोपेश्वर अस्पताल में घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की. चमोली घटना पर करन माहरा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि इस घटना में 16 लोगों की मौत हो चुकी है और कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. ऐसे में उनके परिजनों के लिए यह असहनीय दुख की घड़ी है. इस दुख की घड़ी में कांग्रेस उन परिजनों के साथ खड़ी है, जिन्होंने अपनों को खोया है. उन्होंने इस घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में एनएसयूआई के कार्यकर्ता सुमित असवाल की मौत भी हुई है. सुमित एक मजबूत कार्यकर्ता थे, जिनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है.
ये भी पढ़ेंःचमोली नमामि गंगे प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा, करंट लगने से 16 लोगों की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
करना माहरा ने इस घटना के लिए यूपीसीएल को जिम्मेदार ठहराया है. उनका साफ कहना है कि यूपीसीएल की घोर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. पूरे प्रदेश में बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं हो रही है. इसलिए ऐसी परियोजना पर काम करते समय सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त होने चाहिए थे, लेकिन जिस प्रकार घटना घटी है, उसमें यूपीसीएल की घोर लापरवाही दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ेंःजनरेटर से हुआ शॉर्ट सर्किट, रेलिंग पर दौड़ा करंट और आया मौत का सैलाब
कांग्रेस ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख की मुआवजा राशि देने और मृतकों के परिवार में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है. इसके साथ ही घायलों को 10 लाख की सहायता राशि देने की मांग की. कांग्रेस ने घटना की उच्च स्तरीय जांच और जिम्मेदार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग भी उठाई. वहीं, उन्होंने चमोली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेने और पीड़ितों की मदद किए जाने के निर्देश दिए हैं.
मृतकों की सूची
- उप निरीक्षक प्रदीप रावत, चौकी पीपलकोटी
- होमगार्ड मुकुंद राम पुत्र श्यामदास (उम्र 55 वर्ष), निवासी- हरमनी, चमोली
- होमगार्ड गोपाल पुत्र माधव सिंह (उम्र 57 वर्ष), निवासी- ग्राम रूपा, चमोली
- होमगार्ड सोबत लाल, निवासी- ग्राम पाडुली
- सुमित पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह असवाल (उम्र 25 वर्ष), निवासी- ग्राम रंगतोली, चमोली
- सुरेंद्र पुत्र विजय लाल (उम्र 33 वर्ष), निवासी- हरमनी, चमोली
- देवी लाल पुत्र असील दास (उम्र 45 वर्ष), निवासी- हरमनी, चमोली
- योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह, निवासी- हरमनी, चमोली
- सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह (उम्र 38 वर्ष), निवासी- हरमनी, चमोली
- विपिन पुत्र सोबत (उम्र 26 वर्ष), निवासी- पाटोली, गोपेश्वर
- मनोज कुमार निवासी (उम्र 38 वर्ष), निवासी- हरमनी, चमोली
- सुखदेव पुत्र एलम दास (उम्र 33 वर्ष),निवासी- ग्राम रंगतोली, चमोली
- प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल, निवासी- हरमनी, चमोली
- दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल (उम्र 33 वर्ष) निवासी- हरमनी, चमोली
- महेंद्र लाल निवासी (उम्र 48 वर्ष), निवासी- हरमनी, चमोली
- गणेश पुत्र महेंद्र लाल निवासी (उम्र 27 वर्ष), निवासी- हरमनी, चमोली
घायलों की सूची
- महेश कुमार पुत्र रूपदास (उम्र 32 वर्ष), निवासी- खौनुरी, चमोली,
- नरेन्द्र लाल पुत्र असीम दास (उम्र 35 वर्ष), निवासी- हरमनी, चमोली
- आनंद पुत्र गम्मालाल (उम्र 42 वर्ष), निवासी- पाटुली, गोपेश्वर
- धीरेंद्र पुत्र राजेंद्र (उम्र 41 वर्ष), निवासी- चमोली
- पवन राठौर पुत्र उदय सिंह, निवासी- चमोली
- सुशील कुमार पुत्र सुदामा लाल (उम्र 27 वर्ष) निवासी- हरमनी, चमोली
- सन्दीप मेहरा पुत्र सुलोचन (उम्र 34 वर्ष) निवासी- रुद्रप्रयाग
- पीआरडी रामचंद्र पुत्र पुष्कर लाल (उम्र 48 वर्ष), निवासी- खैनुरी, चमोली
- सुशील खत्री पुत्र दौलत सिंह (उम्र 27 वर्ष), निवासी- रांगतौली, चमोली
- जयदीप पुत्र हरीश (उम्र 20 वर्ष), निवासी- हरमनी, चमोली