देहरादून: कांग्रेस के थिंकटैंक कहे जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल का बुधवार को कोरोना से निधन हो गया. उन्हें 1 माह पूर्व कोरोना संक्रमण की वजह से गुरुग्राम में स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप समेत कई पार्टी जनों ने दु:ख व्यक्त किया है.
सभी नेताओं ने इसे पार्टी के लिए बहुत बड़ा आघात बताया है.
बहुत दुखद क्षण- हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अहमद पटेल के निधन पर सोशल मीडिया के जरिए गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बहुत दुखद क्षण है. संसद सदस्य, एक प्रसिद्ध नेता और एक व्यक्ति जो सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिए ताकत का स्रोत और मार्गदर्शक होते थे, अहमद पटेल अब हमारे बीच नहीं रहे. अहमद पटेल के निधन ने उनके जीवन में बहुत बड़ी कमी छोड़ दी है, जिसे भरना बेहद मुश्किल है. हम सभी कांग्रेस जनों की प्रार्थना है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दे.
यह भी पढ़ें-गजेंद्र दत्त नैथानी के नाम से जानी जाएगी सूर्य धार झील, CM करेंगे उद्घाटन
अहमद पटेल के पुत्र फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा कि उनके पिता अहमद पटेल का आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और वे मल्टी ऑर्गन फेल्योर के शिकार हो गए थे. उनके निधन के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में भी शोक की लहर है.