उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन पर उत्तराखंड में सियासत तेज, कांग्रेस बोली- नहीं लगवाएंगे वैक्सीन - Uttarakhand Hindi Latest News

उत्तराखंड कांग्रेस ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनके नेता वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. पार्टी प्रवक्ता ने इसके मद्देनजर स्पष्ट बयान देते हुए कहा कि वैक्सीन की प्रमाणिकता होने तक कांग्रेस इससे दूरी बनाएगी.

uttarakhand-congress
कोरोना वैक्सीन पर उत्तराखंड में सियासत तेज

By

Published : Jan 20, 2021, 6:21 PM IST

देहरादून: देश भर में कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चा जोरों पर है. वैक्सीनेशन के लिए पूरे देश में टीकाकरण अभियान चला हुआ है. लेकिन इस बीच उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि वो कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाएंगी, क्योंकि उन्हें वैक्सीन पर भरोसा नहीं है.

20 जनवरी को केंद्र सरकार की तरफ से उत्तराखंड को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप भी मिल गई है और राज्य में हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीनेशन भी कराया जा रहा है. लेकिन इस सबके बीच उत्तराखंड कांग्रेस की तरफ से वैक्सीनेशन नहीं कराए जाने का बड़ा बयान जारी किया गया है.

कोरोना वैक्सीन पर उत्तराखंड में सियासत तेज.

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग के सामने अब दोहरी चुनौती, वैक्सीनेशन के साथ कोरोना संक्रमण पर भी पाना होगा काबू

उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने वैक्सीन की प्रमाणिकता पर ही सवाल खड़े करते हुए वैक्सीन नहीं लगाए जाने की बात कही है. यह बात ऐसे समय पर आई है जब राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस वैक्सीन को लेकर वैज्ञानिकों पर भरोसा जताने की बात कह रही है. लेकिन उत्तराखंड कांग्रेस की तरफ से प्रदेश प्रवक्ता का यह बयान वैक्सीनेशन को लेकर चल रहे भ्रम को बढ़ाने वाला है.

कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान से उत्तराखंड में वैक्सीनेशन के लिए चल रहे अभियान को एक धक्का लगा है. वहीं उनके इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि कांग्रेस वैक्सीन को लेकर राजनीति कर रही है. कांग्रेस जनहित से जुड़े मुद्दों पर राजनीति करते हुए अब वैज्ञानिकों का अपमान कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details