उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AICC ने हरक सिंह रावत को दी बड़ी जिम्मेदारी, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बनाया समन्वयक - Harak Singh Rawat Coordinator

Harak singh rawat राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए हरक सिंह रावत को समन्वयक नियुक्त किया गया है. हरक के अलावा हरियाणा और छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को भी समन्वयक बनाया गया है. इससे पहले कांग्रेस आलाकमान उत्तराखंड के गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह को भी बड़ी जिम्मेदारी दे चुके हैं.

harak singh rawat
हरक सिंह रावत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2023, 10:04 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 10:16 PM IST

देहरादूनः कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चार समन्वयकों की नियुक्ति की है. इसमें उत्तराखंड के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत का नाम शामिल है. इसके अलावा इससे पहले उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे गणेश गोदियाल को भी बड़ी जिम्मेदारी देते हुए कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) का विशेष आमंत्रित सदस्य और राजस्थान में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है. जबकि प्रदेश के ही चकराता विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मुख्य ऑब्जर्व बनाया गया है.

AICC ने हरक सिंह रावत को दी बड़ी जिम्मेदारी.

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र के अनुसार ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने आगामी समय में होने जा रहे राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, पंजाब के पूर्व राज्यसभा सदस्य शमशेर सिंह ढिल्लो, हरियाणा की पूर्व मंत्री किरण चौधरी और छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन को राजस्थान विधानसभा चुनाव का समन्वयक नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ेंःप्रीतम सिंह बने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर, गोदियाल राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य, अमरजीत सिंह को मिली ये जिम्मेदारी

गौरतलब है कि इससे पहले शीर्ष नेतृत्व ने उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का मुख्य ऑब्जर्व नियुक्त किया है. इसके बाद कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल को हाई कमान की ओर से अहम जिम्मेदारी सौंपी गई. पार्टी के वरिष्ठ नेता गोदियाल को राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया. हाल ही में गोदियाल ने गत 19 अगस्त को जयपुर में हुई राजस्थान प्रदेश इलेक्शन कमेटी (PEC) की बैठक में राजस्थान स्क्रीन कमेटी के सदस्य के रूप में भाग लिया था.
ये भी पढ़ेंःप्रीतम सिंह बने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर, गोदियाल राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य, अमरजीत सिंह को मिली ये जिम्मेदारी

Last Updated : Aug 24, 2023, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details