उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना को हराना है: PM और CM राहत कोष में कांग्रेस नेता ने जमा किए एक लाख रुपये - एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान

कांग्रेस नेता अनिल सैनी ने एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपये की धनराशि जमा कराया है.

Doiwala
PM और CM राहत कोष में कांग्रेस नेता ने भेजें एक लाख रुपये

By

Published : Apr 1, 2020, 5:07 PM IST

डोईवाला: कोरोना वायरस एक खतनाक संक्रमण है. इसके खात्मे के लिए काफी धन की जरूरत है. उत्तराखंड सरकार ने आम जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस से लड़ने में आर्थिक रूप से मदद करें.

अपील को देखते हुए नेता, कर्मचारी, क्रिकेट संस्था यहां तक की छोटे जो अपने गुल्लक के पैसे इस महामारी को खत्म करने के लिए दान दे रहे हैं. कांग्रेस नेता अनिल सैनी ने भी एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 50 हजार रुपये की धनराशि जमा कराया है.

कांग्रेस नेता अनिल सैनी ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में उन्होंने अपना थोड़ा सा सहयोग दिया है. जिसमें उनके बेटे शेखर सैनी जो विदेश में रहते है उनका भी योगदान है. उन्होंने बेटे के साथ मिलकर 50 हजार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में ओर 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में एसडीएम के माध्यम से भेजे हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना की दहशत: देहरादून जेल से 65 कैदियों को पैरोल पर किया गया रिहा

एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि भानिया वाला निवासी अनिल सैनी और उनके बेटे शेखर सैनी ने 50 हजार सीएम राहत कोष में और 50 हजार रुपये पीएम राहत कोष में जमा कराए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details