देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश मुख्यालय में कोविड-19 अवेयरनेस एप की लॉन्चिंग की. ये एप युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के गढ़वाल अध्यक्ष एडवोकेट विजय रतूड़ी द्वारा बनाई गई है. जोकि, मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जागरुक करने के लिये एक प्रश्नोत्तरी के रूप में काम करेगा.
कांग्रेस ने लॉन्च की कोविड-19 अवेयरनेस एप गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले कांग्रेस ने बाहरी राज्य में फंसे लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए देवभूमि सेवा एप की लॉन्चिंग की थी. आज फिर कांग्रेस ने कोविड-19 अवेयरनेस एप की लॉन्चिंग करते हुए बताया कि ये एप मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जागरुक करने के लिए बनाया गया है. वहीं, लॉन्चिंग के दौरान प्रीतम सिंह ने विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना भी साधा.
ये भी पढ़ेंःलौटने लगी देश के अंतिम गांवों की 'रौनक', लौटने लगे नीति और माणा घाटी के लोग
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश की चारधाम यात्रा में पर्यटन और परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों को लॉकडाउन के चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साल में 3 महीने तक चलने वाले व्यवसाय से इनके परिवार का साल भर का भरण पोषण होता है. इसके साथ ही पर्यटन से जुड़े व्यवसाय जैसे पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग रिजॉर्ट्स और होटल्स पर निर्भर रहने वाले लोगों के सामने भी आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. राज्य सरकार को किसी ठोस नीति के तहत इन लोगों तक राहत पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए. वहीं, उन्होंने बाहरी राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों की घर वापसी को लेकर भी मांग की.