देहरादून: विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस एक्शन मोड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने एक चुनावी गीत लॉन्च किया है. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष और मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार की मौजूदगी में गीत लॉन्च किया गया. इस गीत में राज्य के वर्तमान परिस्थितियों से जनता को रूबरू कराया गया है. कांग्रेस चुनावी गीत के माध्यम से उत्तराखंड की जनता को साधने की कोशिश करेगी.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कहा इस गीत को श्रेष नेगी और सौरव वाल्मीकि ने बनाया है. उन्होंने कांग्रेस के समर्थन में इस गीत को बनाया है और विकास ने इस गाने को रचा है. इसमें उन्होंने राज्य की वर्तमान परिस्थितियों से जनता को रूबरू कराया है. कांग्रेस के समर्थन में युवा सामने आए हैं, जिनका पार्टी स्वागत करती है.
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रियंका गांधी द्वारा जारी की गई कांग्रेस के घोषणापत्र को झूठे वादों से भरा हुआ बताया है. उन्होंने कहा घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है. कांग्रेस ने चुनाव के लिए राज्य में टिकट बांटते समय जो वादा किया था, उसके ठीक विपरीत किया है. 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का वादा करने के बावजूद कुछ ही महिलाओं को टिकट दिया. साथ ही कुछ महिलाओं की उम्मीदवारी रद्द भी कर दिया. जिनमें दलित वर्ग के उम्मीदवार बरखा रानी और लालकुआं से संध्या डालाकोटी भी शामिल हैं.