देहरादून/चंपावत/गदरपुर/लक्सर:किसान बिल के विरोध में लगातार विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. जहां केंद्र सरकार कृषि विधेयक को अच्छा बता रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल किसान विरोधी है. यह पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए एक साजिश के तहत पारित किया गया है. इस बिल से किसान पूंजीपतियों के गुलाम बन जाएंगे और बरसों से जमीनों का अधिकार जो किसानों को मिला है उससे किसान वंचित हो जाएंगे.
कांग्रेस पार्टी के प्रस्तावित राजभवन घेराव से पहले कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एक जनसभा का आयोजन किया गया है. इसमें मैदानी जिलों से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे हैं. जिसके बाद सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करने जा रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ता टोलियां बनाकर ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे हैं. किसान बिल के विरोध में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं में आक्रोश नजर आ रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कृषि विधेयक को किसानों के खिलाफ बताते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.
पढ़ें:दिल्ली : इंडिया गेट के नजदीक प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक्टर में लगाई आग
चंपावत में प्रदर्शन
वहीं, चंपावत में कृषि विधेयकों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कृषि विधेयकों की आड़ में केंद्र सरकार किसानों को मौत के घाट उतारने पर आमादा है.