देहरादूनः उत्तराखंड की सियासत का माणा गांव मुख्य केंद्र बिंदु बनता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां बीते दिनों माणा गांव में जनसभा कर देशवासियों को बड़ा संदेश दिया तो वहीं कांग्रेस ने भी माणा गांव से पदयात्रा निकालने का फैसला लिया है. पदयात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव 3 नवंबर को उत्तराखंड प्रवास पर आ रहे हैं, जहां वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Uttarakhand Congress President Karan Mahara) ने बताया कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव 3 नवंबर को अल्मोड़ा में राज्य के 6 जिलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी जो नए ब्लॉक अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष बनने जा रहे हैं, उनकी भी अलग से बैठक करेंगे. जबकि, 4 नवंबर को प्रदेश प्रभारी वरिष्ठजनों के साथ वन टू वन मुलाकात करेंगे, ताकि उनके सुझाव लिए जा सकें.
माणा गांव से भारत जोड़ो यात्राःउन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव (Uttarakhand Congress incharge Devendra Yadav) 5 नवंबर को देहरादून में उधम सिंह नगर समेत गढ़वाल मंडल के पदाधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं, देवेंद्र यादव बदरीनाथ के माणा गांव (Mana Village in Chamoli) पहुंचकर भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के तहत उत्तराखंड के हिस्से की पहली यात्रा में शामिल होंगे. उसके बाद प्रदेश प्रभारी दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःलैंसडाउन का नाम बदलने पर हरीश रावत का सरकार पर तंज, बताया 'मोस्ट शॉट आफ्टर डेस्टिनेशन'