देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस में छिड़े घमासान और आगामी चुनाव में सीएम के चेहरे को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने अपना बयान दिया है. हरीश रावत की दावेदारी पर बोलेते हुए देवेंद्र यादव ने कहा कि हरीश रावत एक अनुभवी नेता हैं, लेकिन कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व के साथ चुनाव में उतरने पर विश्वास रखती है. ऐसे में जो लोग चुने जाते हैं तो वे खुद फैसला करेंगे की उनमें से सीएम कौन होगा?
उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव का ये बयान तब आया है. जब आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड कांग्रेस में जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है. इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद रिक्त चल रहे पद पर कांग्रेस आलाकमान ने प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष घोषित कर दिया है. वहीं, गणेश गोदियाल को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और हरीश रावत को चुनाव संचालन समिति की जिम्मेदारी सौंपी है. जिसके बाद सीएम के चेहरे को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी हो रही है.
पढ़ें-नए नेता विपक्ष प्रीतम बोले- हरीश रावत नहीं CM चेहरा, सामूहिक रूप से लड़ेंगे चुनाव