उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड पहुंची कुमारी शैलजा, 28 को आएंगे खड़गे - Kumari Selja reached Uttarakhand

Congress in-charge Kumari Selja reached Uttarakhand उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा कांग्रेस में जान फूंकने उत्तराखंड आई हैं. प्रदेश प्रभारी बनने के बाद कुमारी शैलजा का ये पहला उत्तराखंड दौरा है. उनके स्वागत के लिए जुटे कांग्रेसियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कुमारी शैलजा कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचीं. उन्होंने कहा कि बांटने वाली राजनीति बंद हो. देश के विकास में सभी का हिस्सा हो. इसके साथ ही 28 जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उत्तराखंड आएंगे.

Etv Bharat
शैलजा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2024, 11:26 AM IST

Updated : Jan 16, 2024, 10:49 AM IST

उत्तराखंड पहुंची कुमारी शैलजा

डोईवाला:कांग्रेस की नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा उत्तराखंड पहुंची हैं. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कुमारी शैलजा का कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कुमारी शैलजा के उत्तराखंड आगमन को लेकर कांग्रेसी बहुत उत्साहित दिखाई दिए.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य, विजयपाल सजवाण, करण माहरा के अलावा तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं कांग्रेस प्रभारी के उत्तराखंड दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है. कुमारी शैलजा आज कांग्रेस के तमाम नेताओं से मुलाकात करेंगी. उनसे पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी लेंगी.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची कांग्रेस की नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बातचीत करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि उत्तराखंड की सभी चुनौतियों का सामना करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य किया जाएगा. देश को कैसे बीजेपी बांटने का कार्य कर रही है, उस चुनौती का सामना भी करना है. राहुल गांधी जी के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि नई प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के प्रथम बार उत्तराखंड आगमन पर कार्यकर्ताओं में भारी जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि कुमारी शैलजा को राजनीति का अनुभव है और उसका लाभ निश्चित रूप से उत्तराखंड को मिलेगा. कुमारी शैलजा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट के बाद भानिया वाला, डोईवाला और हर्रावाला में भी स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा का दौरा कल, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में भरेंगी जोश

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कुमारी शैलजा काफिले के साथ कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचीं. कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने के बाद शैलजा कुमारी ने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक शुरू की. इसके बाद विधायकों के साथ बैठक की जानी है. प्रदेश मुख्यालय पहुंची शैलजा कुमारी ने कहा कि सभी चुनाव की चुनौती होती है. लेकिन देश में इस वक्त जो बांटने की राजनीति चल रही है, उसको देखते हुए देश को जोड़ने के लिए पहले भी राहुल गांधी ने यात्रा की थी. अब एक बार फिर मणिपुर से यात्रा शुरू की है. देश को जोड़ने का संदेश उत्तराखंड में भी पहुंचाएंगे. साथ ही कहा की भाजपा की नीतियों की वजह से जो महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है, उसके खिलाफ कांग्रेस मुखर होगी. साथ ही लोकसभा का चुनाव आ रहा है. उसमें भी तमाम तरह के मुद्दे उठाने हैं उसकी तैयारी शुरू कर दी है.

कुमारी शैलजा ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के पदाधिकारियों और नेताओं से विचार विमर्श किया जाएगा, ताकि प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर बेहतर उम्मीदवार उतार कर पांचों सीटों को जीत सकें. साथ ही कहा कि देश की संपत्ति केवल चंद हाथों में जा रही है जबकि कांग्रेस का मानना है कि देश की प्रगति और विकास में सभी का हिस्सा होना चाहिए. जो छोटे उद्योग हैं, उनका काम वर्तमान समय में खत्म हो रहा है. यानी कुल मिलाकर मिडिल क्लास फैमिली को खत्म किया जा रहा है. ऐसे में यह जरूरी है कि चंद हाथों में देश की संपत्ति नहीं जानी चाहिए. हालांकि, कांग्रेस किसी उद्योग के खिलाफ नहीं है लेकिन कुछ हाथों में सब कुछ जाने के खिलाफ जरूर है. 28 जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उत्तराखंड आएंगे. कुमारी शैलजा पार्टी अध्यक्ष के उत्तराखंड दौरे की तैयारियों को भी परख रही हैं.

Last Updated : Jan 16, 2024, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details