देहरादून: भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू हो गया है. उत्तराखंड में भी विधानसभा स्तर पर इस अभियान की शुरुआत की गई. खास बात यह है कि अब तक निष्क्रिय दिखाई दे रहे हैं पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने देहरादून से इसकी शुरुआत की.
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का आगाज:राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की श्रृंखला में अब हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम उत्तराखंड में भी शुरू कर दिया गया है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत की गई. विधानसभा स्तर पर शुरू किये गए इस अभियान को देहरादून में हरक सिंह रावत ने धर्मपुर विधानसभा से शुरू किया. इस दौरान धर्मपुर से पूर्व विधायक और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे दिनेश अग्रवाल समेत कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. खास बात यह रही कि अब तक निष्क्रिय दिखाई दे रहे हरक सिंह रावत अब पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रियता दिखाने लगे हैं.
पढ़ें-Haath Se Haath Jodo: 26 जनवरी से गांव-गांव तक पहुंचेगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी भी होंगी शामिल