देहरादून:बीते रोज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह अपने साथियों के साथ प्रयागराज में प्रवासी मजदूरों से किराया वसूलने के विरोध में धरने पर बैठे थे. जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह और उनके साथियों पर मुकदमा दर्ज किया है. उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने यूपी में हुए इस घटनाक्रम की कड़ी निंदा की है.
उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी पर प्रयागराज में दर्ज हुआ मुकदमा, कांग्रेस ने की निंदा - Congress in support of Anugraha Narayan Sing
उत्तराखंड प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह और उनके साथियों पर प्रयागराज में मुकदमा दर्ज किया गया है. उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने यूपी में हुए इस घटनाक्रम की कड़ी निंदा की है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड प्रभारी पर मुकदमा दायर करना निंदनीय है. उन्होंने कहा अनुग्रह नारायण सिंह मजदूरों के हितों की बात कर रहे थे, जिसे भाजपा सरकार ने कुचलने का प्रयास किया है. प्रीतम सिंह ने कहा कि सभी दलों को जिस तरह से लगातार भाजपा सरकार दबाने का प्रयास कर रही है वो सही नहीं है. भाजपा के इस तरह के कृत्यों से कांग्रेस पीछे नहीं हटने वाली है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों का रवैया अत्यंत द्वेषपूर्ण रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड में लोक कलाकार बढ़ाएंगे 'रोजगार', बनेगा इलेक्ट्रॉनिक फोरम
प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह पर हुई कार्रवाई से उत्तराखंड के कांग्रेस में आक्रोश है. इस प्रकरण पर कई नेताओं और पदाधिकारियों ने आपत्ति जताई है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अनुग्रह नारायण सिंह पर हुए मुकदमे का नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा, महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी, मनीष खंडूरी ने विरोध किया है.