उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'अग्निपथ' योजना पर उत्तराखंड कांग्रेस का वार, बताया सैन्य परंपरा के खिलाफ - उत्तराखंड कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को सैन्य परंपरा के विपरीत बताया है

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 'अग्निपथ' योजना पर कांग्रेस के कई नेताओं ने विरोध जताया है. कांग्रेस ने हल्द्वानी लाठीचार्ज पर सरकार को घेरते हुए इस योजना को सैन्य परंपरा के विपरीत बताया है.

Agneepath Scheme Protest LIVE
'अग्निपथ' योजना पर कांग्रेस का वार

By

Published : Jun 17, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 2:00 PM IST

देहरादून:सेना में युवाओं को अल्पकालिक नौकरी देने के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं कांग्रेस के कई नेताओं ने भी इस योजना का विरोध किया है.

कांग्रेस नेता भुवन कापड़ी और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि जब प्रदेश के युवाओं ने अग्निपथ योजना का विरोध किया तो सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए हल्द्वानी में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज किया. भुवन कापड़ी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रदर्शन कर रहे युवाओं को धमका रही है और उनके खिलाफ धारा-144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर रही है. उन्होंने कहा अग्निपथ योजना से देश की सुरक्षा को खतरा है.

'अग्निपथ' योजना पर उत्तराखंड कांग्रेस का वार.

वहीं, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि पूरे देश में अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में आक्रोश है. जो बच्चे वर्षों से सेना में जाने का सपना पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं, ये योजना उनके सपनों को तोड़ने का काम कर रही है. हल्द्वानी में हुए लाठीचार्ज पर बोलते हुए समित हृदयेश ने कहा कि इस घटना के बाद मुख्यमंत्री को यह कहने का हक नहीं कि वो सैन्य परिवार से आते हैं.

पढ़ें: हल्द्वानी में 'अग्निपथ' पर बवाल, रक्षा राज्यमंत्री के आवास जा रहे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ा, लाठीचार्ज

इधर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वे बेरोजगार युवाओं की आवाज सुनें और युवाओं को अग्निपथ पर चलाकर उनके धैर्य की अग्निपरीक्षा नहीं लें. दूसरी ओर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा है कि ‘अग्निपथ’ योजना विवादास्पद है. उन्होंने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इस योजना के तहत भर्ती किए गए सैनिक बेहतर प्रशिक्षित और प्रेरित होंगे. हमने सेवानिवृत्त रक्षा अधिकारियों के विचार पढ़े और सुने हैं, लगभग सर्वसम्मति से उन्होंने इसका विरोध किया है.

Last Updated : Jun 17, 2022, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details