उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के मुद्दे पर कांग्रेस आक्रामक, कहा सरकार को लकवा मार गया

कांग्रेस ने प्रवासियों के लिए देवभूमि के नाम से एक एप लॉन्च किया था. इसके तहत 85 हजार लोगों ने अपनी परेशानियां बताई हैं, जो अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. कांग्रेस एप का डाटा उत्तराखंड सरकार को देगी और मांग करेगी कि प्रवासियों की घर वापसी कराए.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Apr 29, 2020, 9:25 AM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार से मांग की है कि लॉकडाउन की वजह से बाहरी प्रदेशों में फंसे उत्तराखंड के लोगों को जल्द वहां से निकाला जाए और उनकी घर वापसी कराई जाए. इसको लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात भी करेगा.

प्रीतम सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हजारों लोग राज्य से बाहर अलग-अलग जिलों में फंसे हुए हैं. काम नहीं होने की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वे लोग अपने घर (उत्तराखंड) आना चाहते हैं, लेकिन राज्य सरकार इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रही है.

पढ़ें-चारधाम यात्रा: खुल गए बाबा केदार के कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

प्रीतम सिंह ने बताया कि कांग्रेस ने देवभूमि एप लॉन्च किया था, जिस पर 85 हजार से अधिक लोगों ने बाहर फंसे होने की जानकारी दी है. इन सभी लोगों की सूची मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जल्द सौंपी जाएगी.

बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रवासियों की सहायता के लिए मोबाइल एप लॉन्च किया था, जिस पर अबीतक 85 हजार लोग संपर्क कर अपना ब्यौरा दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details