देहरादून: मानसून सत्र में सत्ता पक्ष से नाराज कांग्रेसी विधायकों के प्रतिनिधि मंडल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेसी विधायकों ने राज्यपाल से सत्ता पक्ष के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस का कहना है कि सदन में वह कोरोना महामारी, बढ़ती बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार से प्रश्न पूछना चाहती थी, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया. विपक्ष विधानसभा के अंदर जनहित के कई मुद्दे उठाना चाहती था और उन पर चर्चा करना चाहता था, लेकिन विपक्ष को वह प्रश्न उठाने नहीं दिए गए.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी से पूरा प्रदेश त्रस्त है. प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. वहीं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं. महंगाई अपने चरम पर है. कांग्रेस ने भाजपा के संगठन महामंत्री और विधायक पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर भी नाराजगी जाहिर की.