देहरादून: एक तरफ मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली दौरे पर कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता भी दिल्ली में अपने राष्ट्रीय संगठन के लोगों से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.
उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की. इस दौरान विधानसभा चुनाव सहित उत्तराखंड के तमाम मुद्दों के साथ-साथ वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर बैठक कर चर्चा हुई. दरअसल, उत्तराखंड में सत्ता वापसी की चाह कहिए या सियासी जमीन पाने के लिए करो या मरो की हालत, कांग्रेस पूरी ताकत से आगे का रास्ता तय करने जा रही है.
कांग्रेस में अंतर्कलह के पूरे नाटकीय तत्व मौजूद हैं और इनके अलग-अलग अंदाज आगे दिखने तय हैं. बावजूद इसके मिशन 2022 को लेकर दिग्गज नेताओं के बीच अंदरखाने सुलह, समझ और समाधान की अंतर्धारा ने अपना काम शुरू कर दिया है. आने वाले दिनों में सूबे की सियासत में बड़े उलटफेर के इरादे से रणनीति को अंजाम देने की तैयारी है.
पढ़ें: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट में आएगी तेजी, उत्तराखंड सरकार करेगी मदद