देहरादून में डेंगू के बढ़ते मरीजों ने बढ़ाई सरकार की चिंता. देहरादूनः उत्तराखंड में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से देहरादून के दून अस्पताल में रोजाना 50 से अधिक मरीज डेंगू संक्रमित मिल रहे हैं. डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित देहरादून जिला है. दूसरी तरफ डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर विपक्ष, सरकार पर हर तरफ से हमला कर रहा है. गुरुवार को कांग्रेस ने "दून का गुनहगार कौन?" अभियान के तहत डेंगू को लेकर सर्वे किया और सर्वे का डाटा मीडिया के साथ साझा किया.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी, पछवादून रोहित उनियाल और कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर जोगी ने कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस सर्वे को करीब 400 लोगों के साथ किया. इस अभियान के तहत कांग्रेस ने देहरादून वासियों से यह जानने की कोशिश की कि आज शहर की बदहाल स्थिति के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है?
मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि सर्वे के माध्यम से जनता को देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, जिला प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग चार विकल्पों के रूप में दिए गए. इनमें से 146 लोगों ने नगर निगम को इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया, जबकि 87 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग, 60 लोगों ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और 29 लोगों ने जिला प्रशासन को दोषी माना.
उन्होंने सर्वे का डाटा साझा करते हुए कहा कि देहरादून के निवासी भाजपा सरकार की अव्यवस्थाओं से नाराज नजर आए. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया सर्वे फील्ड में रहकर किया गया है. कोई भी इसको क्रॉस चेक कर सकता है. उन्होंने बताया कि फॉर्म भरने वाले लोगों ने अपने फोन नंबर भी अंकित किए हैं.
ये भी पढ़ेंःस्वास्थ्य सचिव ने किया कोटद्वार बेस हॉस्पिटल का निरीक्षण, स्टाफ का 'ज्ञान' देख आया गुस्सा, लगाई क्लास
डेंगू का लार्वा मिलने पर चालान:हरिद्वार के लक्सर नगर में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के खिलाफ अभियान चलाया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों के घरों में डेंगू मच्छर का लार्वा की जांच की. इस दौरान लार्वा मिलने पर उन्होंने चालान की कार्रवाई की. गौरतलब है कि लक्सर में पिछले दिनों आई बाढ़ के कारण पूरे क्षेत्र में जलभराव की स्थित बनी हुई है. ऐसे में क्षेत्र में डेंगू संक्रमण बढ़ चुका है. लक्सर में अब तक लगभग 30 से अधिक डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. लक्सर स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका प्रशासन द्वारा डेंगू से बचाव के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं.
डीएम ने किया निरीक्षण: पिरान कलियर क्षेत्र के मेहवड़ कला गांव में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में लोगों के घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की भी जांच की, जिसमें 6 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया. उन्होंने कहा कि डेंगू का लार्वा साफ पानी में पनपता है. उन्होंने लोगों से कहा कि घर और आस-पास के क्षेत्र में साफ पानी इकट्ठा न होने दें.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के 10 जिलों में पैर पसार चुका है डेंगू, 24 घंटे में 53 नए मरीज मिले