देहरादूनःशनिवार 24 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. प्रदेशाध्यक्ष की कमान संभालने के बाद करन माहरा पहली बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में तमाम जिला अध्यक्षों का नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष माहरा के साथ परिचय तो होगा ही, साथ ही नगर निगम चुनाव, लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर भी गहन मंथन किया जाएगा.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी (Garima Mehra Dasauni) का कहना है कि करन माहरा (Uttarakhand Congress President Karan Mahara) आजकल अपने गृह जनपद अल्मोड़ा के दौरे पर हैं. जहां वे अपने देवी देवताओं, परिजनों और अपने समर्थकों से आशीर्वाद ले रहे हैं. यह उनका प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद रानीखेत का पहला दौरा है.
ये भी पढ़ेंःCM धामी के चंपावत से उपचुनाव लड़ने पर कांग्रेस बोली, 'खटीमा की तरह होगा हाल'