उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस के सैनिक सम्मान समारोह पर खराब मौसम की मार, बदली गई तारीख - uttarakhand weather alert

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने 19 अक्टूबर को होने जा रहे सैनिक सम्मान समारोह की तिथि में बदलाव किया है.

गरिमा दसौनी
गरिमा दसौनी

By

Published : Oct 18, 2021, 2:04 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है. इसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने 19 अक्टूबर को होने जा रहे सैनिक सम्मान समारोह की तिथि में बदलाव किया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 19 अक्टूबर को प्रदेश कार्यालय में आयोजित सैनिक सम्मान समारोह को हाई अलर्ट के चलते स्थगित कर दिया है. अब कांग्रेस पार्टी का सैनिक सम्मान समारोह आगामी 21 तारीख को आयोजित किया जाएगा.

कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है 19 तारीख को प्रदेश मुख्यालय में सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन होना था. मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है और रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि सैनिक सम्मान समारोह 19 तारीख की बजाय 21 तारीख को आयोजित किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी ने अपने अन्य कार्यक्रम यथावत रखे हैं.

पढ़ें:उत्तराखंड में इस बार खास होगा कांग्रेस का दृष्टिपत्र, विधानसभा स्तर की समस्याओं को भी मिलेगी जगह

बता दें कि, भारी बारिश की आशंका के चलते अब कांग्रेस पार्टी 21 तारीख को सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है. समारोह में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कांग्रेस पार्टी के चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद रहेंगे. इस दिन भूतपूर्व सैनिकों जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी है व 1962, 1965 और 1971 और कारगिल युद्ध के दौरान जो सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए हैं, उनके परिजनों को पार्टी की ओर से सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details