देहरादून:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज बजट पेश किया. बजट में युवाओं को रोजगार, गरीबों के लिए घर और नई ट्रेनों को लेकर कई ऐलान किए गए. हालांकि, केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया. जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस ने बजट को निराशाजनक बताया. साथ मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार की नजरों में छोटे राज्यों की कोई बिसात नहीं है.
कांग्रेस ने बजट में उत्तराखंड की अनदेखी का आरोप लगाया. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि आज के बजट से प्रतीत होता है कि केंद्र सरकार की नजरों में छोटे राज्यों की कोई हैसियत नहीं है. उन्होंने कहा उत्तराखंडवासी इस बजट से अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. क्योंकि प्रधान सेवक ने जो बड़ी-बड़ी बातें और जो वायदे किए थे, उसके ठीक उलट जमीनी स्तर पर कुछ भी देखने को नहीं मिला. विशेष राज्य का दर्जा, औद्योगिक पैकेज, बेरोजगारों, किसान और महिलाओं के लिए राहत की बात की जाती रही, लेकिन इस बजट में ऐसा कुछ नहीं मिला.