देहरादून:उत्तराखंड चुनाव के लिए मतदान होने में महज 2 दिन का वक्त बचा है. ऐसे में राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमलावर हो रखे हैं. वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बीजेपी पर चुनाव जीतने के लिए धनबल और मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर महज 36 घंटे का वक्त बचा है. ऐसे में कांग्रेस ने सत्ताधारी दल भाजपा पर धनबल के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. बता दें कि राज्य में कांग्रेस और भाजपा का सीधा मुकाबला है. ऐसे में एक तरफ जहां भाजपा के सामने सत्ता में वापसी की चुनौती है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश में अपनी साख बचाने के लिए जुटी है.
आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी ये भी पढ़ें:मुस्लिम विवि पर भड़के शाह, बोले- उत्तराखंड के पहाड़ों में रोहिंग्या मुसलमानों को घुसाने की साजिश
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी ने कहा सत्ताधारी दल भाजपा घमंड में चूर है. भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए गलत तरीके से धनबल का उपयोग कर रही है. इसके साथ सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने से भी पीछे नहीं हट रही है.
सत्ताधारी पार्टी पर चुनाव में धनबल का दुरुपयोग का आरोप पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र जुगरान ने कहा कि कांग्रेस इस तरह की अनर्गल आरोप लगाती रहती है. यदि धनबल का दुरुपयोग करने को लेकर उनके पास कोई प्रमाण है तो वह निर्वाचन आयोग में अपनी शिकायत दे सकते हैं.