देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव की कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. साथ ही उन्होंने हाल ही अपने संपर्क में आए लोगों से खुद की कोविड जांच कराने को कहा है. देवेंद्र यादव में यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है. वहीं, बीते दिन उत्तराखंड की नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
उत्तराखंड में कोविड संक्रमण तेजी से फेल रहा है. आज कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि बीती रात उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि मुझे बेहद हल्के लक्षण हैं और कोई अन्य परेशानी नहीं है. फिर भी मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि सभी स्वयं को आइसोलेट कर लें और अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं. वहीं, बीते दिन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिविट आई थी.