देहरादून: उत्तराखंड सहकारी संघ (यूसीएफ) की बोर्ड बैठक (UCF meeting) आज चेयरमैन मातबर सिंह रावत की अध्यक्षता में यूसीएफ सदन में संपन्न हुई. इसमें अलग अलग जिलों से 12 सदस्य सहित प्रबंध निदेशक ने भाग लिया. बोर्ड की बैठक में सबसे पहले धान खरीद को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई. इसमें निर्देश दिए गए कि 1 अक्टूबर तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए.
चेयरमैन मातबर सिंह रावत ने निर्देश दिये कि किसानों को उनके घर के नजदीक ही सेंटर उपलब्ध हो जाएं. 1 अक्टूबर से किसान से धान खरीद शुरू कर ली जाए, उससे पूर्व ही सारी तैयारियां मुकम्मल हो जानी चाहिए. देहरादून में राज्य सहकारी संघ की बोर्ड बैठक के दौरान कई मामलों को लेकर बातचीत की गई, इस दौरान गढ़वाल मंडल में मिलेट मिशन योजना के लिए गोदाम और कार्यालय खोलने पर भी चर्चा हुई. अक्टूबर महीने तक गोदाम और कार्यालय बनकर तैयार हो जाएं, जिसमें प्रथम चरण में गढ़वाल मंडल उसके पश्चात कुमाऊं मंडल में भी गोदाम और कार्यालय खोले जाने को लेकर भी सहमति बनी.
पढ़ें-विधायक जी को अपने क्षेत्र की दुर्दशा का तब पता चला, जब खुद हलक में अटकी जान, देखें VIDEO