देहरादूनः नए साल 2020 का आगाज हो चुका है. ऐसे में अब सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आगामी 9 और 10 जनवरी को सभी विभागों की समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं. इस समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी जिलाधिकारी और तमाम विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहेंगे, जिसकी विस्तृत तैयारियों में प्रशासन जुट गया है.
बारी-बारी से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सभी विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे और कामकाज का जायजा लेंगे, जिसके चलते उत्तराखंड शासन ने समीक्षा बैठक की रूपरेखा तैयार कर ली है.
विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री. यही नहीं समीक्षा बैठक में जिलाधिकारियों को मौका दिया जाएगा कि उनके द्वारा किए गए बेहतर कामों को वे बताएं, इसके साथ ही क्या कुछ दिक्कतें आ रही हैं इन दिक्कतों के निस्तारण पर भी चर्चा की जाएगी. ताकि साल 2020 में और तेजी से काम हो सके.
यह भी पढ़ेंःIPS अभिनव कुमार की होगी वापसी, बतौर IG उत्तराखंड पुलिस में होंगे शामिल
मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने बताया कि 9 और 10 जनवरी को समीक्षा बैठक की जाएगी जिसके लिए सभी जिलाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. साथ ही विभागों के जो मुख्य अधिकारी हैं, वे भी इस बैठक में शामिल होंगे. विभागों के क्रमवार से समीक्षा बैठक की जाएगी. उन्होंने बताया कि जो शासन की प्राथमिकताएं हैं, ऐसे सभी सेक्टर और योजनाओं पर गहनता से विचार-विमर्श किया जाएगा.