नई दिल्ली/देहरादून:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सोमवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. जहां सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है.
सीएम के स्वास्थ्य की रिपोर्ट
- सीएम के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार
- सभी रिपोर्ट आईं सामान्य
- 5 डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य पर रखे है नजर
- पहले से स्वास्थ्य में ज्यादा सुधार
मुख्यमंत्री के फिजिशियन डॉ एनएस बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्र के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. उन्हें जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. वहीं, एम्स प्रशासन के मुताबिक सीएम रावत के हालत पहले की अपेक्षा सुधरी है. सीएम रावत के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए मेडिकल एचओडी नवित बी के साथ ही 5 डॉक्टरों की टीम को लगाया गया है.