उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हुए क्वारंटाइन, कैबिनेट बैठक रद्द - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद 3 दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटाइन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएसओ और पीएसओ ड्राइवर के पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद 3 दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटाइन हुए हैं.

CM RAWAT
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हुए क्वारंटाइन

By

Published : Aug 25, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 10:36 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का बढ़ता प्रकोप लगातार जारी है. मुख्यमंत्री आवास में कोरोना की दस्तक हो गई है. जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सेल्फ क्वारंटाइन हो गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएसओ और पीएसओ ड्राइवर के पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद 3 दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटाइन हुए हैं.

ये भी पढ़ें:देहरादून: कोरोना संकट के बीच 'ऑपरेशन एंबुलेंस', बेनकाब हुए कई चेहरे

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते कहर के चलते मुख्यमंत्री आवास पर बाहरी लोगों की आवाजाही 3 दिनों तक बंद रहेगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री खुद भी एहतियातन 3 दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटाइन हो गए हैं. यही नहीं, 26 अगस्त को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली कैबिनेट की बैठक को भी एहतियातन स्थगित कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के सेल्फ क्वारंटाइन होने के बाद सीएम के स्टाफ में शामिल 102 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है. ऐसे में सावधानी बरतते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 3 दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटाइन हो गए हैं.

Last Updated : Aug 25, 2020, 10:36 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details