उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से सीएम त्रिवेंद्र की मुलाकात, कैम्पा के लिए ₹262 करोड़ 49 लाख रुपए की मांग

दिल्ली में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य में वनाग्नि पर प्रभावी रोक लगाने के लिए कैम्पा के 262 करोड़ ₹49 लाख रुपए की मांग रखी.

नई दिल्ली
प्रकाश जावड़ेकर से सीएम ने की मुलाकात

By

Published : Oct 22, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 10:57 PM IST

नई दिल्ली/देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने मानव-वन्यजीव संघर्ष और वनाग्नि पर प्रभावी रोक लगाने के लिए 262 करोड़ 49 लाख रुपए की कैम्पा योजना की मंजूरी का अनुरोध किया, जिस पर केंद्रीय मंत्री श्री जावड़ेकर जी ने सैद्धांतिक स्वीकृति दी.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से बातचीत करते सीएम.

आज दिल्ली में प्रेस वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोविड-19 के कारण लाखों की संख्या में उत्तराखंड के लोग वापस अपने राज्य में आए और इनके रोजगार के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहित अनेक कदम उठाए गए हैं. कैम्पा में भी 10 हजार लोगों को रोजगार देने के लिए योजना बनाई गई है.

प्रकाश जावड़ेकर से सीएम ने की मुलाकात

वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर को वानिकी गतिविधियों में शामिल करने का आग्रह

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में जंगली जानवरों द्वारा विशेष तौर पर बंदर, सूअर और मैदानी क्षेत्रों में नील गाय खेती को नुकसान पहुंचाते हैं. पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार द्वारा हमले की घटना और जंगली जानवरों द्वारा खेती को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर स्थापित किए जाने की आवश्यकता है.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर को वानिकी गतिविधियों के रूप में परिभाषित किया जाना चाहिए. इसके लिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उनके अनुरोध पर अपनी सैद्धांतिक स्वीकृति दी है.

ये भी पढ़ें:मसूरी: 'जल जीवन मिशन' का हुआ शुभारंभ, 162 परिवारों मिलेगा कनेक्शन

कोविड-19 को लेकर राज्य सरकार पूर्ण रुप से तैयार

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि जिस तरीके से स्वास्थ्य और पुलिस विभाग ने कोरोना काल में कार्य किया है, उससे उनका मानवीय चेहरा उजागर हुआ है. कोरोना वॉरियर्स का काम कर रहे दो पुलिसकर्मी की इस दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:देहरादून में जर्जर बिजली के खंभों से हो सकता है बड़ा हादसा, गहरी नींद में सोया विभाग

मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में इस महीने के आखिर या अगले महीने में कोविड-19 की दूसरी लहर आ सकती है, इसके लिए राज्य सरकार पूर्ण रूप से तैयार है. राज्य में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज करने के लिए 30,000 बेडों का इंतजाम किया गया है. राज्य में 400 डॉक्टरों की भर्ती हुई है. वहीं, लगभग 700 डॉक्टर और 1000 नर्सों की भी जल्द नियुक्ति हो जाएगी.

महिलाओं को न्याय दिलाएंगी सायरा बानो

तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली सायरा बानो को राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सीएम ने कहा कि उन्होंने और उनके पिताजी ने जो संघर्ष किया है, वह सराहनीय और काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि सायरा बानो अपनी जैसी सैकड़ों महिलाओं के लिए प्रेरणा है. वह उन सभी परेशान महिलाओं को न्याय दिलाएंगी.

Last Updated : Oct 22, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details