उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के आंकड़ें कम होता देख न करें लापरवाही, अभी सावधान रहने की जरूरत: CM त्रिवेंद्र - उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 10 दिनों में प्रतिदिन संक्रमितओं की संख्या में कमी आई है और मौत के आंकड़े भी स्थिर हुए हैं.

dehradun
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील.

By

Published : Oct 19, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 2:58 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में धीमी पड़ रही कोरोना की रफ्तार से भले ही लोग राहत की सांस ले रहे हैं, लेकिन आने वाला दौर और भी ज्यादा चुनौती भरा रहने वाला है, ऐसा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का कहना है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि आने वाला दौर एक तो बदले हुए मौसम का होगा और दूसरा त्योहारी सीजन जो संक्रमण के लिए बेहद अनुकूल होगा. ऐसे में सभी को सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करना है और मास्क पहनने की अपील की है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील.

पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र ने किया वॉकथॉन फ्लैगऑफ, कोरोना विनर्स के साथ खेला बैडमिंटन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीते 10 दिनों में प्रतिदिन संक्रमितओं की संख्या में कमी आई है और मौत के आंकड़े भी स्थिर हुए हैं. लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का साथ में यह भी कहना है कि अभी ढिलाई बरतने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि जब तक कोविड-19 की वैक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक हमें बिल्कुल भी लापरवाही बरतने की जरूरत नहीं है. नहीं तो संक्रमण और भी अधिक फैल सकता है.

Last Updated : Oct 19, 2020, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details