देहरादून: उत्तराखंड में धीमी पड़ रही कोरोना की रफ्तार से भले ही लोग राहत की सांस ले रहे हैं, लेकिन आने वाला दौर और भी ज्यादा चुनौती भरा रहने वाला है, ऐसा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का कहना है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि आने वाला दौर एक तो बदले हुए मौसम का होगा और दूसरा त्योहारी सीजन जो संक्रमण के लिए बेहद अनुकूल होगा. ऐसे में सभी को सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करना है और मास्क पहनने की अपील की है.
पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र ने किया वॉकथॉन फ्लैगऑफ, कोरोना विनर्स के साथ खेला बैडमिंटन