देहरादून:मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पदभार संभालने के बाद दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे. देर रात उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की. हाल ही में उत्तराखंड की राजनीति में उठापटक के बीच तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का सीएम बनाया गया है.
बता दें कि, इससे पहले तीरथ सिंह रावत ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से मुलाकात की. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर गए सीएम का उन्होंने अपने आवास पर स्वागत किया. बलूनी ने कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास अभियान में वह निरंतर उनके साथ हैं.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा-निर्देशन में उत्तराखंड का चहुमुंखी विकास किया जाएगा. सीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि उत्तराखंड का विकास और जनकल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने लोगों से राज्य के विकास में योगदान देने का आग्रह किया.