उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा से मिले सीएम तीरथ, बीएल संतोष और अनिल बलूनी से भी हुई मुलाकात - dehradun news

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पदभार संभालने के बाद दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे. देर रात उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की.

cm-tirath-singh-rawat
तीरथ ने नेताओं से की मुलाकात

By

Published : Mar 20, 2021, 7:24 AM IST

Updated : Mar 20, 2021, 10:32 AM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पदभार संभालने के बाद दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे. देर रात उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की. हाल ही में उत्तराखंड की राजनीति में उठापटक के बीच तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का सीएम बनाया गया है.

जेपी नड्डा से मिले मुख्यमंत्री तिरथ सिंह रावत.

बता दें कि, इससे पहले तीरथ सिंह रावत ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से मुलाकात की. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर गए सीएम का उन्होंने अपने आवास पर स्वागत किया. बलूनी ने कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास अभियान में वह निरंतर उनके साथ हैं.

सीएम तीरथ ने जेपी नड्डा से मुलाकात की.
जेपी नड्डा को सीएम तीरथ ने गंगाजल भेंट किया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा-निर्देशन में उत्तराखंड का चहुमुंखी विकास किया जाएगा. सीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि उत्तराखंड का विकास और जनकल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने लोगों से राज्य के विकास में योगदान देने का आग्रह किया.

सीएम तीरथ ने सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की.

तीरथ ने अपनी ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि- दिल्ली में आज भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय महामंत्री संगठन श्री बीएल संतोष जी से शिष्टाचार मुलाकात की, और देवभूमि की पवित्र गंगाजली उन्हें भेंट स्वरूप प्रदान की. मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके साथ मेरी यह पहली मुलाकात बेहद सुखद और उम्मीदों भरी रही.

पढ़ें:फटी जींस विवाद: चौतरफा घिरे CM तीरथ बोले- गलत तरह से पेश हुआ बयान

इससे पहले, दिल्ली पहुंचने पर मुख्यमंत्री रावत का उत्तराखंड सदन में भव्य स्वागत हुआ जहां बड़ी संख्या में उत्तराखंड मूल के लोग मौजूद थे.

Last Updated : Mar 20, 2021, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details